मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत / majduri ka bhugthan kese prapt kre,
मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत / majduri ka bhugthan kese prapt kre,
naice kooking tips pr
May 10, 2019, 05:20 AM IST
उदयपुर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत बने पैरालीगल वॉलेंटियर ने घंटाघर, हाथीपोल और धानमंडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, आयड़ रोड बेकनी पुलिया और प्रताप नगर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर शिविर लगाया। शिविर में पैरालीगल वॉलंटियर्स गोविन्दलाल ओड़ आैर विक्रम सिंह भटनागर ने ग्रामीण
मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत/ majduri ka bhugthan kese prapt kre,
और श्रमिकों को जागरूक करते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मजदूरी करने के बाद काेई मजदूरी देने से इनकार करता है या कोई समस्या है तो लेबर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18001800999 पर शिकायत कर सकते हैं। पैरालीगल वॉलंटियर्स ने शिविर में लोगों को पीड़ित प्रतिकर स्कीम प्रतिषेध अधिनियम 2011 के तहत एसिड अटैक, सड़क दुर्घटना और कार्य करते समय हुए हादसा पर पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दी। उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत बेटियों के लिए राजस्थान और केंद्र सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाएं, राजस्थान भवन निर्माण कर्मकार मंडल से संचालित हिताधिकारी योजना के तहत श्रमिक की दुर्घटना में हुई मौत पर आश्रित को मिलने वाली पांच लाख की सहायता योजना और श्रमिक की सामान्य मृत्यु होने पर मिलने वाली दो लाख की आर्थिक योजना की जानकारी दी। उन्होंने पत्थर की मूर्ति और खदानों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए सिलिकोसिस होने पर एक लाख
की सहायता योजना, गरीब वर्ग के निराश्रित बालक बालिकाओं के लिए पालनहार योजना और नशा करने वाले रोगियों के लिए निशुल्क विधिक सहायता योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित विधिक योजनाओं की जानकारी भी दी।
Comments