Posts

Showing posts from July, 2018

चिकन फ्राई केसे बनाएं गर्पे बेस्ट आइडिया chikan frai ki best widhi

Image
   फ्राई चिकन राजस्थानी   सबसे पहले चाहिए आपको चिकन के 8 पीस उसको अच्छे से साफ सुथरा पानी से साफ करके उसमें आप एक पीस अंडा और एक  एक चम्मच लाल मिर्च पाउस्वादानुसार नमक और और ह अदरक लहसुन का पेस्ट थोड़ा  हल्का कॉर्नफ्लोर फ्राई करने के लिए तेल                 लें सारी सामग्री सबसे पहले एक स्टील का बोल लेंगे चिकन  के पीस उसके अंदर रखेंगे उसके अंदर अंडा तोड़कर डालें थोड़ी लाल मिर्च पाउडर  स्वाद अनुसार नमक 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर 3 छोटी चम्मच बेसन 2 छोटे चम्मच कॉर्न फ्लो 3 छोटे चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट यह चिकन आपका मेरिटनेशन हो गया है और इसको हल्का गर्म तेल कीजिए और इस को फ्राई कर लीजिए अच्छा ब्राउन होने दे धीमी आंच पर फ्राई करें और चेक कीजिए कि अंदर से कच्चा नहीं रहे यह आपका फ्राइड चिकन तैयार है फिर हल्का चाट मसाला डाल कर प्लेट में सजाकर  सर्व करें  ग्रीन चटनी के साथ में अगर दोस्तों यह रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें और अपने घर फैमिली दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आपका बहुत बहुत        धन्यवाद थैंक यू  आपका दोस्त मुकेश कुमार रावत  🙏👌👏👏😂😂😂😂😋😋😋😋🙏👌😂👏