Posts

Showing posts from March, 2020

3 महीने तक फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए क्या है कंडीशन

Image
3 महीने तक फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए क्या है कंडीशन Niyu apdet,naice kooking pr March 28, 2020 at 4:37 PM कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर आज देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा दिन है. इस बीच. केंद्र सरकार ने गरीबों की मदद के लिए खजाना खोल दिया है. लॉकडाउन से आम आदमी को राहत देने के लिए वित्त मंत्री ने गुरुवार 26 मार्च को 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इस महापैकेज में वैसे तो कई घोषणाएं हैं मगर उसमें से सबसे प्रमुख है फ्री गैस सिलेंडर का. दरअसल, वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक रसोई गैस सिलेंडर फ्री देने का ऐलान किया है.  3 महीने तक फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए क्या है कंडीशन इससे 8.3 करोड़ महिलाओं का फायदा मिलेगा. वित्त मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री सिलिंडर मिलेगा. इससे देश के 40 करोड़ रुपये परिवारों को फायदा पहुंचेगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलता है. हालांकि इस योजना में बदलाव का लाभ 1 अगस्त 2019 से जुड़ने व

मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत / majduri ka bhugthan kese prapt kre,

Image
मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत / majduri ka bhugthan kese prapt kre, naice kooking tips pr May 10, 2019, 05:20 AM IST उदयपुर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत बने पैरालीगल वॉलेंटियर ने घंटाघर, हाथीपोल और धानमंडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, आयड़ रोड बेकनी पुलिया और प्रताप नगर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर शिविर लगाया। शिविर में पैरालीगल वॉलंटियर्स गोविन्दलाल ओड़ आैर विक्रम सिंह भटनागर ने ग्रामीण    मजदूरी नहीं मिलने पर कहा करें सिकायत/ majduri ka bhugthan kese prapt kre, और श्रमिकों को जागरूक करते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मजदूरी करने के बाद काेई मजदूरी देने से इनकार करता है या कोई समस्या है तो लेबर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18001800999 पर शिकायत कर सकते हैं। पैरालीगल वॉलंटियर्स ने शिविर में लोगों को पीड़ित प्रतिकर स्कीम प्रतिषेध अधिनियम 2011 के तहत एसिड अटैक, सड़क दुर्घटना और कार्य करते समय हुए हादसा पर पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दी। उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत बेटियों के लिए राजस्थान और केंद्र सर

कैंसे फैला कोरोनावायरस-सोना चांदी हुआ सस्ता कोरोना की वजह से,

Image
कैंसे फैला कोरोनावायरस-सोना चांदी हुआ सस्ता कोरोना की वजह से, नाइस कुकिंग डॉट काम पर नई दिल्ली, 17 March, 2020 कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की हाजिर कीमतों पर काफी दबाव है. सोने की कीमत 40 हजार रुपये प्रति ग्राम से नीचे पहुंच गई है. इसी तरह चांदी में भारी गिरावट है.  जानकारों के मुताबिक सोने—चांदी में अभी उतार—चढ़ाव बना रहेगा.    फीकी पड़ी सोने की चमक कोरोना के असर से सराफा बाजार पर भी दबाव हैलोगों की आवाजाही कम होने से खरीदारी भी घटीइसकी वजह से सोना 40 हजार से नीचे आ गया है कोरोना के कहर सराफा बाजार भी दबाव में दिख रहा है. सोने की कीमत 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई है. इसी तरह चांदी में भारी गिरावट है. जानकारों के मुताबिक सोने—चांदी में अभी उतार—चढ़ाव बना रहेगा. भारतीय वायदा बाजार में अप्रैल गोल्ड फ्यूचर 40 हजार प्रति 10 ग्राम से नीचे चला गया है. हालांकि इसमें मंगलवार को थोड़ी मजबूती दिख रही है. कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की हाजिर कीमतों पर काफी दबाव है. सोमवार को हाजिर बाजार में

अमेरिका डाक्टरों की सेतावनी जल्दी करें ये काम , नहीं तो भारत में तेजी से बढ़ सकता है इस बीमारी का तूफान ,

Image
अमेरिका डाक्टरों की सेतावनी जल्दी करें ये काम , नहीं तो भारत में तेजी से बढ़ सकता है इस बीमारी का तूफान , भारत के कई टॉप नेताओं का सफल इलाज करने वाले भारतीय मूल के 2 जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञों ने इस रोग को लेकर चेतावनी दी है। डॉक्टर दत्तात्रेयुडू नोरी और डॉक्टर रेखा भंडारी ने कहा है कि अगर तत्काल जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो कुछ ही सालों में भारत में 'कैंसर की सुनामी' आ जाएगी। प्रतीकात्मक तस्वीर,    दुनिया के 2 जाने-माने कैंसर स्पेशलिस्टों ने चेताया- तत्काल जरूरी कदम नहीं उठे तो भारत में होगी 'कैंसर की सुनामी' भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर दत्तात्रेयुडू नोरी और डॉक्टर रेखा भंडारी ने अर्ली डिटेक्शन में नाकामी पर जताई चिंता डॉक्टर नोरी कई बड़े नेताओं का कर चुके हैं सफल इलाज, डॉक्टर भंडारी भी अपने रिसर्च की वजह से हैं मशहूर, भारत में कैंसर से हर दिन 1300 लोगों की होती है मौत, देश में सालाना 12 लाख नए केस आ रहे हैं सामने वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप वॉशिंगटन, कैंसर मरीजों के सफल इलाज और इस घातक बीमारी के बारे में अपने बेहद

निर्भया केस: इस तारीख को होनी है फांसी-एपी सिंह बोले आतंगवादी नहीं है दोषी,

Image
निर्भया केस: इस तारीख को होनी है फांसी-एपी सिंह बोले आतंगवादी नहीं है दोषी,

फिर से टली निर्भिया के दोसी यो की फासी, नाराज़ होकर कहा ये सवाल,निर्भया की मां ने ये क्या बोल दिया,

Image
फिर से टली निर्भिया के दोसी यो की फासी, नाराज़ होकर कहा ये सवाल,निर्भया की मां ने ये क्या बोल दिया, Naice kooking.bologpost.com pr नई दिल्ली, 2 March, 2020 निर्भया की मां ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट, पटियाला कोर्ट और सरकार से पूछना चाहिए कि सभी दोषियों को फांसी कब तक होगी. मैं हर रोज हारती हूं और फिर से खड़ी हो जाती हूं. आज एक बार फिर से हारी हूं लेकिन हार मानने के लिए तैयार नहीं हूं. इसे भी पढ़ें निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सात सालों से कर रही हूं संघर्षसरकार, सुप्रीम कोर्ट और पटियाला कोर्ट तमाशा देख रहे हैं निर्भया गैंगरेप केस में सोमवार को सभी चार दोषियों की फांसी तीसरी बार टल गई है. इससे पहले पटियाला कोर्ट ने तीन मार्च यानी मंगलवार को दोषियों को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दिया था. लेकिन आखिरी मौके पर एक बार फिर से अगले आदेश तक फांसी देने से रोक दिया गया है. कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे में जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती. इस मामले में निर्भया की मां आशा देवी का कहना है