निर्भया कांड की आज की ताजा खबर, निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay


निर्भया कांड की आज की ताजा खबर, निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay

निर्भया कांड की आज की ताजा खबर,
निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay 
नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को 7 वर्ष पहले पूरे देश को सेतबंध कर देने वाले निर्भया कांड के चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी कर दिए एडिशनल सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा के फैसले के मुताबिक तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को सुबह 7:00 बजे चारों दोषियों को पवन गुप्ता विनय शर्मा मुकेश सिंह और अक्षय कुमार को फांसी पर लटका दिया जाएगा दोषियों को कानूनी विकल्प के इस्तेमाल के लिए 14 दिनों का वक्त दिया गया है निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए याचिका दाखिल की थी कोर्ट ने चारों को क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय देने की दलील को नहीं माना चारों को 13 सितंबर 2013 को ही मौत की सजा सुना दी गई थीमार्च 2014 में हाईकोर्ट और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा बरकरार रखी थी इसके बाद डेढ़ वर्ष के दौरान किसी ने क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल नहीं की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से चारों दोषियों को नोटिस जारी कर उनके पास मौजूद विकल्प पर उनका जवाब लेने को कहा
कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी बहस यह भी पढ़ें 
निर्भया कांड की आज की ताजा खबर, निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay

इससे पहले सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील और निर्भया के मां के वकील के बीच तीखी बहस हुई निर्भया की मां के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोषी समय हासिल करना चाहते हैं इस पर दोषियों के वकील ने कहा उसके मुवकिकालो को जेल में ट्रासर किया गया है तिहाड़ जेल अथॉरिटी की रिपोर्ट के इस बात का जिक्र है इनके मुवकिलको क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करना चाहते हैं
16 दिसंबर 2012 को चलती बस में इंसानियत हुई शर्मसार इसे भी पढ़ें
दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16 17 दिसंबर 2012 की रात अपनेदोस्त के साथ एक खाली प्राइवेट बस में चढ़ी 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ 100 लोगों ने मिलकर चलती बस में गैंगरेप किया और लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया बाद में दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया पीड़िता का इलाज पहले सफदरजग अस्पताल में चला सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया जुल्म के 13 दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई
वकीलों
वर्दा गोवर
मैं जेल में मुकेश और विनय से मिली थी मुझे कोर्ट ने दोषियों के वकील नियुक्त किया है मुझे दोषियों के बचाव का पूरा मौका मिलना चाहिए अगर कोर्ट ऐसा नहीं करती है तो मुझे कैस से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
जज क्यूरेटिव पिटिशन फाइल करने के लिए कितना समय चाहिए
वृद्धा ग्रोवर  क्यूरेटिव दायर करने और मर्सी पीटी सन दायर करने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत है जो उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है नाइस कुकिंग टिप्स पर पढ़ रहे हैं
सरकारी वकील क्यूरेटिव याचिका दायर करने का कोई ग्राउंड नहीं है सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट का हवाला दिया गया अगर पूर्ण विचार याचिका खारिज की जाती है तो क्यूरेटिव याचिका एक निश्चित समय में ही दायर की जा सकती है सुप्रीम कोर्ट ने अपने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज की थी दोषियों को कानूनी विकल्प अपनाने का भरपूर मौका दिया जा चुका है
वृद्धा ग्रोवर आपति जाहिर करते हुए
यह कहना कि इसके पास क्यूरेटिव पिटिशन का विकल्प नहीं है सही नहीं है अभी भी इसके पास क्यूरेटिव का विकल्प है जब तक क्यूरेटिव पर फैसला नहीं हो जाता डेथ वारंट जारी नहीं किया जाना चाहिए 
सरकारी वकील यह कहते हैं कि क्यूरेटिव फाइल करेंगे कब करेंगे यह नहीं पता इन्होंने अब तक याचिका दायर कर देनी चाहिए थीबस साहब पक्ष को समय चाहिए तो कोर्ट डेट वारंट जारी कर 14 दिन का टाइम दे दे अगर बचाव पक्ष को समैया चाहिए तो वे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकते हैं लेकिन कोर्ट डेथ वारंट जरूरी जारी करना चाहिए
कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा शाम को डेट वारंट जारी किया
कोर्टने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों का पक्ष सुना जज ने पूछा कि क्या आप को जेल की तरफ से नोटिस मिल गया है दोषी ने कहा कि हां अक्षय ने कहा कि हम कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहते हैं अक्षय ने यह भी कहा कि मीडिया में खबरें लिंक की जा रही है इस पर जज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से वीडियो को कोर्ट से बाहर जाने का आदेश दिया
खुशी का लम्हा 
निर्भया कांड की आज की ताजा खबर, निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay
डेथ वारंट जारी होने पर खुशी मनाती निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा
दोषी
अक्षय ठाकुर 31
पवन गुप्ता 25
मुकेश सिंह 32 और विनय शर्मा 26
क्या होता है डेथ वारंट
सीआरपीसी दंड प्रक्रिया सहित की धारा 413 व 414 के तहत हाई कोर्ट से फांसी की सजा मिलने या सेशन कोर्ट से मिली फांसी की सजा की हाईकोर्ट से पुष्टि होने के बाद सेशन कोर्ट डेट वारंट जारी करता है इससे ब्लैक वारंट भी कहा जाता है इसमें फार्म नंबर 42 होता है जिसमें फांसी का समय जगह और तारीख का जिक्र होता है इसमें फांसी पाने वाले सभी अपराधियों के नाम भी लिखे जाते हैं इसमें यह भी लिखा होता है कि अपराधियों को फांसी पर तब तक लटकाया जाएगा जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती अभी
दिन 22 जनवरी समय सुबह 7:00 बजे जगह तिहाड़ जेल सजा फांसी इससे भी पढ़ें
आगे क्या अब बस ना बेहद मुश्किल
चारों दोषियों के पास 14 दिन में सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन या राष्ट्रपति के सत्संग दिया याचिका दाखिल करने का विकल्प है
01 क्यूरेटिव पिटिशन
18 दिसंबर 2019 को सेशन कोर्ट ने चारों को नोटिस देकर क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करने का समय दिया था ऐसे में याचिका स्वीकार होने की संभावना बहुत कम है 02 दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा था कि पक्सोके तहत दोषियों को दया याचिका का अधिकार नहीं होना चाहिए अंत यहां से दया की उम्मीद बेहद कम है
अलग-अलग सेल में रहेंगे फांसी एक साथ
तिहाड़ जेल में अब चारों को अलग अलग सेल में रखा जाएगा 24 घंटे निगरानी होगी बीच में चारों को मानसिक और शारीरिक जांच की जाएगी चारों को फांसी एक साथ दी जाएगी इसके लिए फांसी के तख्ते की लंबाई बढ़ाई गई हैं 
इन 14 दिनों में चारों को परिजनों से मिलने का मौका दिया जाएगा
सजा सुनते ही रोने लगे चारों आरोपी
मुकेश की मां ने निर्भया की मां के आगे पल्लू फैलाया
डेथ वारंट जारी करने का आदेश सुनते ही चारों दोषी जेल में रोने लगे उधर कोर्ट में आदेश सुनाए जाने से पहले दोषी मुकेश की मां निर्भया की मां से पास पहुंची और अपना पल्लू फैलाते हुए बोली मेरे बेटे को माफ कर दो मैं उसकी जान की भीख मांगती हूं इस पर निर्भया की मार बोली वह मेरी भी बेटी थी उसके साथ क्या हुआ मैं कैसे भूल सकती हूं
फोर्स का फांसी का ट्रायल
निर्भया कांड की आज की ताजा खबर, निर्भया कांड लाइव न्यूज़ nirbhaya ko mila nyay
तिहाड़ जेल नंबर 3 में चारों को फांसी देने का डमी ट्रायल हो चुका है बिहार के बक्सर से खास रसिया मंगाई ऐसी ही रस्सियों से अफजल गुरु को फांसी दी थीयूट्यूबज पर वीडियो देखें


Comments

Hari blogs said…
Jai Hind bilkul sahi aur aur aise logon ko saja Milana hi chahie aise logon ko jeene ka Koi adhikar nahin
Hari blogs said…
Jai Hind bilkul sahi aur aur aise logon ko saja Milana hi chahie aise logon ko jeene ka Koi adhikar nahin
Yes beautiful saying bad body acne
Unknown said…
Bhat me less kanun he

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

सलूंबर तहसील, के हरदा ग्राम पंचायत, सरपंच हिना बोर्ड रजिस्ट्री के मामले में गिरफ्तार,

दही कबाब की हिस्ट्री dahi kbab ki histri