10 रुपए में भोजन स्टार्ट किया महाराष्ट्र सरकार ने गरीबों के लिए शिव भोजन थाली/गरीबों के लिए सस्ता भोजन/ मिलेगा ₹10 में पेट भर भोजन

10 रुपए में भोजन स्टार्ट किया महाराष्ट्र सरकार ने गरीबों के लिए शिव भोजन थाली/गरीबों के लिए सस्ता भोजन मिलेगा ₹10 में

  • 10 रुपए में भोजन स्टार्ट किया महाराष्ट्र सरकार ने गरीबों के लिए शिव भोजन थाली/गरीबों के लिए सस्ता भोजन मिलेगा ₹10 में

  • Hindi News naice kooking pr कलप्ल
  • 10 रुपए में ‘शिवभोजन थाली’, गरीबों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की नई योजना, पहले दिन ट्रोल हो गए मंत्री

  • राज्य सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने भी खुद शिवभोजन थाली खरीदी, हालांकि 10 रुपए की थाली के साथ 15 रुपए कीमत वाली पानी की बोतल को लेकर उन्हें लोगों ने निशाने पर ले लिया।
  • जनसत्ता ऑनलाइनमुंबई | Published on: January 27, 2020 12:05 pm
  • NEXT
  • शिव थाली का उद्घाटन किया
  • शिवसेना ने बिल का समर्थन कर सबको चौंकाया था। फोटो सोर्स – PTI
  • महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराने के लिए ‘शिवभोजन’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सिर्फ 10 रुपए प्रति थाली में भोजन किया जा सकेगा। फिलहाल पायल प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत तय समय पर निर्धारित जगह पर 10 रुपए में थाली उपलब्ध कराई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन इस योजना के तहत हर कैंटीन में कम से कम 500 थालियां वितरित की जाएंगी। इस थाली में दो चपाती, सब्जी, दाल और चावल मिलेंगे।
  • शिवभोजन थाली पर ट्रोल हो गए मंत्रीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शिवभोजन थाली मिल सकेगी। ठाणे और नासिक में इस योजना को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। एक आंकड़े के मुताबिक पहले दिन ही दो जिलों में कुल 11 हजार थालियां वितरित की गईं। राज्य सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने भी खुद शिवभोजन थाली खरीदी, हालांकि 10 रुपए की थाली के साथ 15 रुपए कीमत वाली पानी की बोतल को लेकर उन्हें लोगों ने निशाने पर ले लिया
  • इन जिलों में शुरू हुई योजनाः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री वर्ली विधायक आदित्य ठाकरे ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट पर साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही। फिलहाल यह प्रोजेक्ट तीन महीने के लिए चलाया गया है। गणतंत्र दिवस से इसकी शुरुआत की गई है। अलग-अलग जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में इसकी शुरुआत की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुणे, नासिक, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग समेत विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र के सभी जिलों में शिवभोजन थाली मिलेगी।
गौरतलब है कि यह योजना विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना के घोषणापत्र में भी शामिल थी। बता दें कि इस तरह की योजनाएं पहले तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चलाई जा चुकी है। वहां भी ऐसी योजनाएं खासी सफल हुई थीं।उदयपुर राजस्थान की न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को विजिट करें

Comments

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

सलूंबर तहसील, के हरदा ग्राम पंचायत, सरपंच हिना बोर्ड रजिस्ट्री के मामले में गिरफ्तार,

दही कबाब की हिस्ट्री dahi kbab ki histri