राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अनुमति से ईरान पर किया ड्रोन हमला सुलेमानी जनरल सहित 8 की मृत्यु देखें ताजा रिपोर्ट
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अनुमति से ईरान पर किया ड्रोन हमला सुलेमानी जनरल सहित 8 की मृत्यु देखें ताजा रिपोर्ट
Aajki niyuj
ड्रोन हमले में मारा गया इरान का सिर्ष जनरल सुलेमानी
बगदाद इराक सऊदी अरब इन भारत के लिए क्या कहा
बगदाद इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले के एक दिन बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया इराक के बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना में ईरान की विशेष सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कोडर्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराया यह हमला उस समय हुआ जब जनरल सुलेमानी कार से कहीं जा रहे थे हमले में ईरान समर्थित संगठन पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स पीएमअफ के प्रमुख मेहंदी ऑल मुंह दिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई पेंटागन ने हमले को लेकर कहा कि कासिम इराक में अमेरिकी राजनीति यू अधिकारियों की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था राष्ट्रपति ट्रंप ने सुलेमानी को खत्म करने के आदेश जारी किए थे राष्ट्रीय ट्रंप ने कार्रवाई के बाद टि्वटर पर अमेरिकी झंडे की तस्वीर पोस्ट की
अमेरिका हमले के बाद क्या पड़ा असर देखें खास रिपोर्ट
4 डिग्री बड़े कच्चे तेल के दाम
ईरान अमेरिका के बीच तनाव बढ़ते ही शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में करीब 4% 3 पॉइंट 94 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई यह 171की बढ़ोतरी के साथ ₹4514 बैरल हो गया
होमृज जल डमरू मध्य का सुरक्षित रहना जरूरी
उधर ब्रेड क्रूड $3 बैरल
इजाफे के साथ 69 पॉइंट $16
तक पहुंच गया यह सितंबर के बाद सबसे ज्यादा दाम है विशेषज्ञों के अनुसार यदि ईरान बदले की कार्रवाई करता है तो ग्रेट कुंड जल्द ही $75 डॉलर 5385 प्रति बैरल तक जा सकता है दरअसल ईरान
के प्रभाव वाले होमुरज जल डमरू मध्य
से गुजरने वाला 80 डिग्री कच्चा तेल और 69 डिग्री प्रकृति गैस एल एन जी की एशियाई देशों में सप्लाई होती हैं ऐसे में तनाव बढ़ने पर भारत में तेल की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ने के साथ ही उसकी कीमत भी बढ़ सकती हैं
इराक सऊदी अरब पर भारत निर्भर
- भारत की तीनों प्रमुख सार्वजनिक तेल कंपनियां आइओसीए बीपीसीएल एचपीसीएल 24 डिग्री तेल इराक से और 19 डिग्री सऊदी अरब से आयत करती हैं वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 38 डिग्री तेल इन दोनों देशों से आयात करता है फ्रेंड्स ये न्यूज़ आप नाइस kookig डॉट बोलोगपॉस्ट डॉट पर पड़ रहे है राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अनुमति से ईरान पर किया ड्रोन हमला सुलेमानी जनरल सहित 8 की मृत्यु देखें ताजा रिपोर्ट उदयपुर न्यूज
जनवरी 19 से नवंबर 19 तक का टारगेट
दाम $1 बढ़ा तो 45 पैसे लीटर का घाटा
कच्चे तेल की कीमत $1 बैरल बजने पर तेल कंपनियों के मार्केटिंग मार्जिन में 0.45 रू लीटर का घाटा होता है
हत्या के आरोपियों से लेंगे बदला खमेनेई
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खोमेनी ने 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है खमनेई ने कहा कि हत्या के आरोपियों से कड़ा बदला लिया जाएगा हमारी अंतिम जीत हत्यारों के लिए कड़वी यादगार रहेगी
इस्माइल कानी बने नए कुड़ास बल प्रमुख
कुड़स बल प्रमुख जनरल सुलेमानी की मौत के बाद ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को नया कुड्स प्रमुख बनाया गया है आयुक्तल्ला की खम्नेई अधिकारी की अधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई।
Comments