पनीर किस तरीके से इस्तेमाल करें अपनी सेहत के लिए


पनीर खाने के फायदे जानकर आपको भी होगी हैरानी
स्नैक से लेकर डेजर्ट और डिनर की सब्जी में भी पनीर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है.अमुमाल लोग इसे स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं
पर आपको जानकर शायद हैरानी हो कि पनीर खाने के ढेरों फायदे भी
अगर आप शाकाहारी हैं तो हो न हो पनीर आपको बेहद पसंद होगा. किसी भी आयोजन में आपकी नजर पनीर की सब्जी पर ही सबसे पहले पड़ती होगी और आप जिस भी रेस्टोरेंट में जाते होंगे पनीर का एक व्यंजन तो जरूर ही मंगाते होंगे.

पनीर एक ऐसी चीज है जिसे नमकीन और मीठे दोनों रूपों में खाया जाता है. स्नैक से लेकर डेजर्ट और डिनर की सब्जी में भी पनीर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है. अमूमन लोग इसे स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं पर आपको जानकर शायद हैरानी हो कि पनीर खाने के ढेरों फायदे भी हैं.

1. पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं.


2. पनीर के सेवन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है.

3. पनीर कैल्शियम का एक अच्छा माध्यम है. इससे हड्डियों और दांतों को मजबूती मिलती है.

4. पनीर में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है. विटामिन डी शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है.

5. जिन लोगों को वजन घटाना हो उनके लिए भी पनीर बहुत फायदेमंद है. साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अच्छा होता है.

6. इसमें ओमेगा 3 भी पाया जाता है, जो मानसिक विकास में सहायक होता है.

7. इसमें कई ऐसे खनिज होते हैं जिनकी शरीर को आवश्यकता होती है.
8. पनीर खाने से ब्लड-प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का
    स्तरसंतुलित रहता है.
    हेलो फ्रेंड्स अगर आपको यह मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो
            तो प्लीज प्लीज इस पोस्ट को अपने फ्रेंड
                             के साथ शेयर
      और अपनी राय मुझे कमेंट करके जरूर बताएं थैंक यू               🙏   वेरी मच आपका दोस्त मुकेश रावत🙏

Comments

हेलो ऑल माय फ्रेंड्स हाउ आर यू आप सब कैसे हैं प्लीज आपको घर में यह पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक कमेंट शेयर करें ओके
Hari blogs said…
Kese he aap bhai bhut ache lg
Unknown said…
Hello bhai bhut sandar blog post
Unknown said…
very nice information aur bahut hi badhiya aur main yahi kahana chahunga ki jo bhi usko ghar istemal karta hai to please Doctor ki Salah jarur len

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

सलूंबर तहसील, के हरदा ग्राम पंचायत, सरपंच हिना बोर्ड रजिस्ट्री के मामले में गिरफ्तार,

दही कबाब की हिस्ट्री dahi kbab ki histri