पनीर चिल्ली ढाबा स्टाइल pnir chilli dhaba the the style
पनीर चिल्ली बेस्ट रेसिपी
हेलो ऑल माय फ्रेंड्स हाउ आर यू आप सब कैसे हैं
आशा करता हूं आप बहुत अच्छे होंगे
तो फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग में हम सीखेंगे पनीर चिल्ली सबसे बेस्ट और सबसे बेहतरीन तरीके से कैसे बनाई
जाए
आप कितनी आसान तरीके से घर पर बना सकते है
यही सारी जानकारी मिलेगी
तो आइए जानते हैं आपको पनीर चिली बनाने में किन-किन चीजों की
आवश्यकता पड़ेगी
1, 100 ग्राम पनीर लीजिए चौकोर में उसकी
कटिंग कीजिए।
2, एक बोल में मैदा लीजिए 50 ग्राम
3, जिसमें कॉर्नफ्लोर 30 ग्राम
4 सोया सोस रेड चिली सॉस ग्रीन चिल्ली टमैटो केचप ,नमक,अजीनोमोटो स्वाद अनुसार यह सारी चीजें , मिलाएं एक स्टील के बोल में
5 जरूरत के अनुसार पानी डालते हुए इसका गोल तैयार करें
6 फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें पकौड़े निकालने के लिए
7 चौकोर में कटा हुआ पनीर को जो मिश्रण आपने बनाया है उस में डुबो कर तेल में फ्राई कर ले के
8 एक सिमला मिरची
एक प्याज 2 हरी मिर्च इनको भी चौकोर में काट लेंलहसुन बारीक कटी हुई हरे प्याज बारीक कटे हुए
9 अब तड़का कैसे लगाएं यह देख लीजिए आप
10 तड़का लगाने के लिए तेल डालें
एक फ्राई पैन में
3 टीस्पून तेल तेल गर्म होने पर बारीक कटी हुई
लहसुन डालें साथ में चौकोर कटे हुए प्याज
शिमला मिर्च और हरी मिर्च सबको एक साथ
हल्का ब्राउन होने के बाद
नमक अजीनोमोटो रेड चिली सॉस
टमैटो केचप सोया सॉस
यह सारी चीज स्वाद के अनुसार आप डाले
यह डालने के बाद 10 टीस्पून पानी डालें
2 फुल पानी में कॉर्नफ्लोर गोल कर डाले ग्रेवी
हल्की ग्रेवी के लिए
बारीक कटे हुए हरे प्याज डालें डेकोरेशन के लिए
फ्रेंड्स यह आपकी पनीर चिल्ली बनकर बिल्कुल रेडी है
अगर यह आपको मेरी रेसिपी अच्छी लगी हो तो आप मेरे इस ब्लॉग को लाइक करें कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आप अपनी राय जरूर दें कि
आपको यह मेरी ऐसी पिक कैसी लगी
🆗 आपका दोस्त मुकेश रावत🆗
🙏😛😛😋😋😛🙏
Comments