तिल वाले आलू केसे बनाएं सबसे बेस्ट तरीका

तीलवाले आलू कैसे बनाएं


तीलवाले आलू बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी सबसे पहले सामग्री नोट कर लें

सामग्री
छोटे आकार के आलू 200 ग्राम सफेद तिल 2 से 3 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर पाउडर आमचूर जीरा हल्दी एक एक छोटा चम्मच इमली का पानी 2 3 छोटे चम्मच तेल-2 बड़े चम्मच कस्तूरी मेथी 2 छोटे चम्मच हरा धनिया 2 छोटे चम्मच हरी मिर्च और नमक स्वाद अनुसार

बनाने की विधि
सिले हुए आलू नमक के पानी में उबाल  लें
फिर तिल को हल्का चेक्ले  फिर भुने तिल हरी मिर्च हरा धनिया व सारे सूखे मसाले पीस लें
तेल में जीरा का तड़का दे अदरक लहसुन का पेस्ट  और इमली डालकर पकाएं एक कप पानी डाले 5 मिनट तक पकाए कस्तूरी मेथी धनिया डालकर गैस बंद कर दें अब उबले हुए आलू इस मिश्रण में मिक्स कर ले और गरमागरम सर्व करें यह आपके तिल वाले आलू बनकर रेडी है

थैंक यू दोस्तों अगर आपको यह मेरी रेसिपी अच्छी लगे तो आप इसको अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं कि अगर आप कोई भी रेसिपी जानना चाहते हैं यह मेरी इस ब्लॉक में कोई कमी हो तो आप मुझे और आप मुझे बता  सकते हैं कमेंट के माध्यम से.

Comments

Popular posts from this blog

ओम मंत्र कितनी शक्तिशाली होता है, ओम मंत्र का ज्ञान,

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

क्या है कार्तिक पूर्णिमा का महत्व क्यों करते हैं गंगा स्नान kartik purnima ka puny kya he