कैसे बनाएं चाइनीस पनीर/ kese bnaae chainij pnir/ sabse betrin trika/कैसे बनाएं चाइनीज पनीर/ HOW TO CHAINIJ PNIR
कैसे बनाएं चाइनीज पनीर/ how to chainij pnir
कैसे बनाएं चाइनीज पनीर/ how to chainij pnir
![]() |
कैप्शन जोड़ें |
🙏बहुत ही बेहतरीन तरीका🙏
दोस्तों सबसे पहले सामग्री नोट कर लें कि आपको क्या क्या आवश्यकता पड़ेगी✍️
2 , कोन फ्लोर 100 ग्राम
3 , मैदा 50 ग्राम
4 , 1 प्याज
5 , 1 सिमला मीर्स
6 , 5 पीस हरी मिर्च
7 , 5 ग्राम काले तिल
8 , नामक 50 ग्राम
9 , कली मीरस पवदर 5ग्राम
10, 500ग्राम फ्राई करने के लिए तेल
👉यह आपकी सामग्री हो गई अब आपको चोस कौन कौन से चाहिए
टमैटो केचप सोया सॉस रेड चिली सॉस विनेगर ग्रीन चिली सॉसअब सबसे पहले पनीर के छोटे-छोटे क्यूब स्केटिंग करें एक इस्टिल का बोलें इसके अंदर मैदा डालेंगे कौन सो डालेंगे नमक रेड चिल्ली सोया सॉस टमैटो केचप हल्का सा लाल कलर डालेंगे इसके अंदर अब क्यूप्स कटे हुए पनीर इसके अंदर डाल दें फ्राई करने के लिए तेल गर्म करें तेल गर्म होने के बाद इस पनीर के पकोड़े बना दे प्याज और शिमला मिर्ची के क्यूट्स कटिंग करें हरी मिर्ची की बड़ी-बड़ी कटिंग करना है और लहसुन बारीक कटिंग कर ले एक छोटा टुकड़ा अदरक का बारी कटिंग कर ले
अब इसका तड़का लगाएंगे
अब आपको तड़का लगाने के लिए पैन में तेल डालें सबसे पहले बारीक कटी हुई लहसुन बारीक कटा हुआ अदरक उसमें डाल दें हरी मिर्च शिमला मिर्च और प्याज भी उसके साथ में डाल दे जब यह ब्राउन हो जाए उसके बाद इसमें काली तिल डाल दे अब इसके अंदर आधा कप पानी डालें स्वादानुसार नमक आधा चम्मच सोया सॉस तीन चम्मच टमैटो केचप दो चम्मच रेड चिली सॉस दो चम्मच ग्रीन चिली सॉस एक चम्मच विनेगर इसको ग्रेवी को गाड़ी करने के लिए कॉर्नफ्लोर पानी में घोलकर इसके अंदर मिक्स करें फ्राई किया हुआ पनीर इसमें मिक्स कर दें फिर ऊपर से हरा धनिया डालकर गरम-गरम सर्व करें यह आपका चाइनीस पनीर बिल्कुल रेडी है अब बिल्कुल इस रेसिपी को घर पर बहुत ही बढ़िया रेसिपी है थैंक यू वेरी मच
![]() |
कैप्शन जोड़ें आपको यह रेसिप कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अपने फ्रेंड फैमिली के साथ शेयर करें फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से थैंक यू वेरी मच |
Comments