Posts

उपवास के लिए बनाए साबूदाना खिचड़ी sabudana khichdi recipe in hindi

Image
कैप्शन जोड़े            साबूदाना खिचड़ी रेसिपी (Sabudaba Khichdi Recipe in Hindi)   साबूदाने को आलू और दरदरी पिसी हुई मूंगफली से साथ मिलाकर बनाया जाता है। अक्सर इसे फास्टिंग याने व्रत के दिनों में जैसे की नवरात्री, शिवरात्रि, जन्माष्टमी, एकादशी या चैत्र नवरात्री पर पकाकर खाया जाता है। साबूदाना खिचड़ी को एकदम सही तरीके से बनाने के लिए कुछ खास चीजे ध्यान में रखनी पड़ती है। सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से भिगोना होता है उसके लिए निचे दी हुई टिप्स पढ़ना न भूले। दूसरा भिगोये हुए साबूदाना को छन्नी में रखकर सारा पानी निकाल देना है, इससे पकाते समय साबूदाना चिपचिपा नहीं होंगे। यह खिचड़ी गुजराती या महाराष्ट्रियन तरीके से बनायीं है। यह एक लोकप्रिय डिश है जो हिंदू व्रत या उपवास के दिनों में खायी जाती है। मेरी व्रत के दिनों में, साबूदाना का उपयोग करके मैं बहोत सी चीजें बनाता हूँ जैसे की साबूदाना वडा, साबूदाना थालीपीठ, साबूदाना डोसा, साबूदाना खीर, साबूदाना पकोड़ा। विधि | साबूदाना खीचिडी कैसे बनाये? 1) साबूदाने के ठन्डे पानी से 2-3 बार अच्छे से ...

पनीर किस तरीके से इस्तेमाल करें अपनी सेहत के लिए

Image
पनीर खाने के फायदे जानकर आपको भी होगी हैरानी स्नैक से लेकर डेजर्ट और डिनर की सब्जी में भी पनीर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है.अमुमाल लोग इसे स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं पर आपको जानकर शायद हैरानी हो कि पनीर खाने के ढेरों फायदे भी अगर आप शाकाहारी हैं तो हो न हो पनीर आपको बेहद पसंद होगा. किसी भी आयोजन में आपकी नजर पनीर की सब्जी पर ही सबसे पहले पड़ती होगी और आप जिस भी रेस्टोरेंट में जाते होंगे पनीर का एक व्यंजन तो जरूर ही मंगाते होंगे. पनीर एक ऐसी चीज है जिसे नमकीन और मीठे दोनों रूपों में खाया जाता है. स्नैक से लेकर डेजर्ट और डिनर की सब्जी में भी पनीर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है. अमूमन लोग इसे स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं पर आपको जानकर शायद हैरानी हो कि पनीर खाने के ढेरों फायदे भी हैं. 1. पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं. 2. पनीर के सेवन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है. 3. पनीर कैल्शियम का एक अच्छा माध्यम है. इससे हड्डियों और दांतों को मजबूती मिलती है. 4. पनीर में विटामिन डी प्रचुर मा...

पनीर चिल्ली ढाबा स्टाइल pnir chilli dhaba the the style

Image
                     पनीर चिल्ली बेस्ट रेसिपी हेलो ऑल माय फ्रेंड्स हाउ आर यू आप सब कैसे हैं  आशा करता हूं आप बहुत अच्छे होंगे   तो फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग में हम सीखेंगे पनीर चिल्ली सबसे बेस्ट और सबसे बेहतरीन तरीके से कैसे बनाई  जाए  आप कितनी आसान तरीके से घर पर बना सकते है  यही सारी जानकारी मिलेगी  तो आइए जानते हैं आपको पनीर चिली बनाने में किन-किन चीजों की                      आवश्यकता पड़ेगी  1, 100 ग्राम पनीर लीजिए चौकोर में उसकी      कटिंग कीजिए।       2, एक बोल में मैदा लीजिए 50 ग्राम  3,  जिसमें कॉर्नफ्लोर 30 ग्राम    4  सोया सोस रेड चिली सॉस ग्रीन चिल्ली टमैटो केचप       ,नमक,अजीनोमोटो स्वाद अनुसार यह सारी चीजें ,          मिलाएं एक स्टील के बोल में  5  जरूरत के अनुसार पानी डालते हुए...

तिल वाले आलू केसे बनाएं सबसे बेस्ट तरीका

Image
तीलवाले आलू कैसे बनाएं तीलवाले आलू बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी सबसे पहले सामग्री नोट कर लें सामग्री छोटे आकार के आलू 200 ग्राम सफेद तिल 2 से 3 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर पाउडर आमचूर जीरा हल्दी एक एक छोटा चम्मच इमली का पानी 2 3 छोटे चम्मच तेल-2 बड़े चम्मच कस्तूरी मेथी 2 छोटे चम्मच हरा धनिया 2 छोटे चम्मच हरी मिर्च और नमक स्वाद अनुसार बनाने की विधि सिले हुए आलू नमक के पानी में उबाल  लें फिर तिल को हल्का चेक्ले  फिर भुने तिल हरी मिर्च हरा धनिया व सारे सूखे मसाले पीस लें तेल में जीरा का तड़का दे अदरक लहसुन का पेस्ट  और इमली डालकर पकाएं एक कप पानी डाले 5 मिनट तक पकाए कस्तूरी मेथी धनिया डालकर गैस बंद कर दें अब उबले हुए आलू इस मिश्रण में मिक्स कर ले और गरमागरम सर्व करें यह आपके तिल वाले आलू बनकर रेडी है थैंक यू दोस्तों अगर आपको यह मेरी रेसिपी अच्छी लगे तो आप इसको अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं कि अगर आप कोई भी रेसिपी जानना चाहते हैं यह मेरी इस ब्लॉक में कोई कमी हो तो...

आटे की मठरी बनाने की बेस्ट विधि

Image
                     आटे की मठरी कैसे बनाएं मठरी बनाने के लिए सामग्री नोट करें कि आप को किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आटा 2 कप सूजी आधा कप पिसी हुई शंकर डेढ़ कप सॉफ् 2 छोटे चम्मच देसी घी मोयन के लिए और तलने के लिएवैसे आप इसको तेल में भी चल सकते हैं पर आप घर के लिए बना रहे हैं तो आपको कि मैं तेरे को तो  ज्यादा बेहतर होगा और उसका टेस्ट में भी फर्क पड़ता है तो मैं यही कहूंगा आप कि आप इसको घी में ही बनाएं बनाने का तरीका आईएस इसको कैसे बनाया जाता है गेहूं के आटे सूजी पीसी हुई शक्कर सौंफ और मोयन अच्छी तरह से मिलाएं मै इस सूखे मिश्रण में आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंद लें आटे की तरह बहुत अच्छी तरीके से गोद ले इसको आप इस आटे की मध्यम आकार की मठरिया बनाएं इससे गर्म घी में मध्यम आस में सुनहरा होने तक भूनें अब आपकी मठरी बिल्कुल तैयार है आप इसका सेवन कीजिए आप इसको कांच की बरनी के अंदर भर के रख दें और आप जब आपकी इच्छा हो उसमें आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Til ke ladhu bnaae ki niyu resipi 👌

Image
  सफेद तिल के लड्डू कैसे बनाएं सफेद तिल के लड्डू बनाने के लिए किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी आपको सबसे पहले सामग्री नोट कर ले सामग्री सफेद तिल 2 कप गोंद 50 ग्राम नारियल गोला गिरी एक एक कप  कद्दूकस किया हुआ इलायची पाउडर 2 छोटे चम्मच गुड सौ ग्राम देसी घी गोंद को तलने के लिए चाहे तो इसमें मेवे मिला सकते हैं बनाने का तरीका किस को कैसे बनाएं आइए                            जानते हैं सबसे पहले दो-तीन बड़े चम्मच तिल को हल्का सा भून कर अलग रख ले अब शेष तिल  को सुनहरा होने तक भूनें देसी घी में गोंद डाल कर फूलने तक भुने इसके बाद मिक्सिंग में सुनहरी भूने तिल नारियल और भूने तिल और नारियल और भूनी  गोंद डालकर पीस लें इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें इसमें हल्के बुने तिल और इलायची मिलाएं इसके बाद इसके माध्यम आकार के लड्डू बना लें

कीवी पापड़ी चाट kiwi papadi charte

Image
कीवी पापड़ी चाट के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आप नोट कर ले सामग्री 😋 😋 पापड़ी एक कटोरी कटी हुई कीवी 1 कप सन गोल्ड और ग्रीन कीवी दो पीस उबले और कटे हुए शकरकंद एक कप कटा हुआ टमाटर एक कप दही खजूर की चटनी छोटे चम्मच 2 बड़े चम्मच हरी चटनी नमक स्वाद अनुसार चाट मसाला 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर भूना हुआ एक चम्मच मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच बनाने का तरीका 🥗🥗💋😋 एक प्लेट में 10 से 12 पापड़ी रखें इस पर एक चौथाई कप चुकंदर कटे कीवी और टमाटर एक चौथाई कप दही 2 बड़े चम्मच की हुई खजूर की चटनी हरी चटनी डाले नमक छिड़का स्वाद अनुसार एक टी स्पून चाट मसाला जीरा पाउडर व मिर्च पाउडर डालें कटे धनिया से सजाएं कीवी कच्चा आम व सेव के साथ गार्निशिंग करके सर्व करें बहुत ही इजी और बहुत ही बेहतरीन तरीके से आप इसको घर पर बना सकते हैं बहुत इजी है  थैंक यू वेरी                                      🙏मच🙏 दोस्तों अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो मेरी इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों को ...