Posts

Showing posts with the label Naice food

पनीर चिल्ली ढाबा स्टाइल pnir chilli dhaba the the style

Image
                     पनीर चिल्ली बेस्ट रेसिपी हेलो ऑल माय फ्रेंड्स हाउ आर यू आप सब कैसे हैं  आशा करता हूं आप बहुत अच्छे होंगे   तो फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग में हम सीखेंगे पनीर चिल्ली सबसे बेस्ट और सबसे बेहतरीन तरीके से कैसे बनाई  जाए  आप कितनी आसान तरीके से घर पर बना सकते है  यही सारी जानकारी मिलेगी  तो आइए जानते हैं आपको पनीर चिली बनाने में किन-किन चीजों की                      आवश्यकता पड़ेगी  1, 100 ग्राम पनीर लीजिए चौकोर में उसकी      कटिंग कीजिए।       2, एक बोल में मैदा लीजिए 50 ग्राम  3,  जिसमें कॉर्नफ्लोर 30 ग्राम    4  सोया सोस रेड चिली सॉस ग्रीन चिल्ली टमैटो केचप       ,नमक,अजीनोमोटो स्वाद अनुसार यह सारी चीजें ,          मिलाएं एक स्टील के बोल में  5  जरूरत के अनुसार पानी डालते हुए इसका गोल                तैयार करें  6  फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें पकौड़े निकालने के        लिए    7  चौकोर में कटा हुआ पनीर को जो मिश्रण आपने               बनाया है उस में डुबो कर तेल में फ्राई कर ले के   8   एक सिमला मिरची     एक प्याज 2 हरी मिर्च इनको

तिल वाले आलू केसे बनाएं सबसे बेस्ट तरीका

Image
तीलवाले आलू कैसे बनाएं तीलवाले आलू बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी सबसे पहले सामग्री नोट कर लें सामग्री छोटे आकार के आलू 200 ग्राम सफेद तिल 2 से 3 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर पाउडर आमचूर जीरा हल्दी एक एक छोटा चम्मच इमली का पानी 2 3 छोटे चम्मच तेल-2 बड़े चम्मच कस्तूरी मेथी 2 छोटे चम्मच हरा धनिया 2 छोटे चम्मच हरी मिर्च और नमक स्वाद अनुसार बनाने की विधि सिले हुए आलू नमक के पानी में उबाल  लें फिर तिल को हल्का चेक्ले  फिर भुने तिल हरी मिर्च हरा धनिया व सारे सूखे मसाले पीस लें तेल में जीरा का तड़का दे अदरक लहसुन का पेस्ट  और इमली डालकर पकाएं एक कप पानी डाले 5 मिनट तक पकाए कस्तूरी मेथी धनिया डालकर गैस बंद कर दें अब उबले हुए आलू इस मिश्रण में मिक्स कर ले और गरमागरम सर्व करें यह आपके तिल वाले आलू बनकर रेडी है थैंक यू दोस्तों अगर आपको यह मेरी रेसिपी अच्छी लगे तो आप इसको अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं कि अगर आप कोई भी रेसिपी जानना चाहते हैं यह मेरी इस ब्लॉक में कोई कमी हो तो आप मुझे और आप

आटे की मठरी बनाने की बेस्ट विधि

Image
                     आटे की मठरी कैसे बनाएं मठरी बनाने के लिए सामग्री नोट करें कि आप को किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आटा 2 कप सूजी आधा कप पिसी हुई शंकर डेढ़ कप सॉफ् 2 छोटे चम्मच देसी घी मोयन के लिए और तलने के लिएवैसे आप इसको तेल में भी चल सकते हैं पर आप घर के लिए बना रहे हैं तो आपको कि मैं तेरे को तो  ज्यादा बेहतर होगा और उसका टेस्ट में भी फर्क पड़ता है तो मैं यही कहूंगा आप कि आप इसको घी में ही बनाएं बनाने का तरीका आईएस इसको कैसे बनाया जाता है गेहूं के आटे सूजी पीसी हुई शक्कर सौंफ और मोयन अच्छी तरह से मिलाएं मै इस सूखे मिश्रण में आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंद लें आटे की तरह बहुत अच्छी तरीके से गोद ले इसको आप इस आटे की मध्यम आकार की मठरिया बनाएं इससे गर्म घी में मध्यम आस में सुनहरा होने तक भूनें अब आपकी मठरी बिल्कुल तैयार है आप इसका सेवन कीजिए आप इसको कांच की बरनी के अंदर भर के रख दें और आप जब आपकी इच्छा हो उसमें आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Til ke ladhu bnaae ki niyu resipi 👌

Image
  सफेद तिल के लड्डू कैसे बनाएं सफेद तिल के लड्डू बनाने के लिए किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी आपको सबसे पहले सामग्री नोट कर ले सामग्री सफेद तिल 2 कप गोंद 50 ग्राम नारियल गोला गिरी एक एक कप  कद्दूकस किया हुआ इलायची पाउडर 2 छोटे चम्मच गुड सौ ग्राम देसी घी गोंद को तलने के लिए चाहे तो इसमें मेवे मिला सकते हैं बनाने का तरीका किस को कैसे बनाएं आइए                            जानते हैं सबसे पहले दो-तीन बड़े चम्मच तिल को हल्का सा भून कर अलग रख ले अब शेष तिल  को सुनहरा होने तक भूनें देसी घी में गोंद डाल कर फूलने तक भुने इसके बाद मिक्सिंग में सुनहरी भूने तिल नारियल और भूने तिल और नारियल और भूनी  गोंद डालकर पीस लें इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें इसमें हल्के बुने तिल और इलायची मिलाएं इसके बाद इसके माध्यम आकार के लड्डू बना लें

कीवी पापड़ी चाट kiwi papadi charte

Image
कीवी पापड़ी चाट के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आप नोट कर ले सामग्री 😋 😋 पापड़ी एक कटोरी कटी हुई कीवी 1 कप सन गोल्ड और ग्रीन कीवी दो पीस उबले और कटे हुए शकरकंद एक कप कटा हुआ टमाटर एक कप दही खजूर की चटनी छोटे चम्मच 2 बड़े चम्मच हरी चटनी नमक स्वाद अनुसार चाट मसाला 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर भूना हुआ एक चम्मच मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच बनाने का तरीका 🥗🥗💋😋 एक प्लेट में 10 से 12 पापड़ी रखें इस पर एक चौथाई कप चुकंदर कटे कीवी और टमाटर एक चौथाई कप दही 2 बड़े चम्मच की हुई खजूर की चटनी हरी चटनी डाले नमक छिड़का स्वाद अनुसार एक टी स्पून चाट मसाला जीरा पाउडर व मिर्च पाउडर डालें कटे धनिया से सजाएं कीवी कच्चा आम व सेव के साथ गार्निशिंग करके सर्व करें बहुत ही इजी और बहुत ही बेहतरीन तरीके से आप इसको घर पर बना सकते हैं बहुत इजी है  थैंक यू वेरी                                      🙏मच🙏 दोस्तों अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो मेरी इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों को भी बताएं इस रेसिपी के बारे में थैंक यू वेरी मच

आटा नान खटाई बनाना कितना आसान ata nan ktai bnana Kitna aasan he

Image
        आटा नान खटाई की बेहतरीन रेसिपी 👌 👌 आटा नानखटाई बनाने के लिए किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी आप सामग्री नोट कर लें सामग्री 😋 😋 गेहूं का आटा 1 कप सूजी आधा कप इलायची पाउडर आधा टीस्पून नमक एक चुटकी भर बेकिंग पाउडर आधा चम्मच घी आधा कप पिसी हुई चीनी आधा कब बादाम सात से आठ दो हिस्सों में कटिंग करकेगे बनाने का तरीका😋😋👌 सबसे पहले घी को गर्म कर उसमें पिसी हुई चीनी गोलकर आटा सूजी इलायची पाउडर नमक व बेकिंग पाउडर दूध दो कप डालकर अच्छी तरह से गूंद लें छोटे छोटे गोल गोल गोल बनाएं बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर बिछाकर बालसखी और छपता करें बादाम का टुकड़ा लगाए तैयार नानखटाई 180 डिग्री सेल्सियस सेल्स गर्ल ओवन में 15 से 20 डिग्री पर बैग करें ओवन से निकाल के गरमा गरम अपने मेहमानों को सर्व करें यह आपकी नानखटाई आटे वाली बनकर रेडी हैं आप इसका                                           🙏सर्व करें🥗🥗  आप अपने दोस्तों को फैमिली के साथ भी शेयर करें                        🙏 थैंक यू  वेरी मच दोस्तों🙏

क्रिस्पी पीनट बनाने का सबसे आसान तरीका krispi pinat bnaane ka betrin trika

Image
बेसन के कुरकुरे पीनट कैसे बनाएं बनाने के लिए आपको किन-किन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी आप नोट कर लें सामग्री  बेसन एक चौथाई कप चावल का आटा 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पावडर-1 छोटा चम्मच वेटलिफ्टिंग एक चम्मच नमक स्वाद अनुसार लहसुन का पेस्ट आधा छोटा चम्मच भुनी हुई मूंगफली एक कप तलने के लिए तेल 3 चम्मच चाट मसाला आधा छोटा चम्मच बनाने का तरीका एक स्टील के बाउल में बेसन 2 टेबलस्पून चावल का आटा लाल और कश्मीरी मिर्च पाउडर हींग नमक अदरक लहसुन पेस्ट मिलाएं मूंगफली मिक्स करें उसमें दो टीस्पून तेल डालें सारी सामग्री को अच्छी तरीके से मिक्स कर ले एक बड़ा चम्मच चावल का आटा मिला है फ्राई करने के लिए तेल गर्म करें बेसन में मिली मूंगफली को माध्यम आस पर भुरा होने तक और कुरकुरा होने तक ड्रिफ्ट फ्राई कर लें फ्राई करने के बाद अच्छे पेपर पर डालें ताकि उसका तेल उसमें शॉप निकल जाए फिर ऊपर 1 टीस्पून चाट मसाला डालकर ठंडा करके एयरटाइट कंटेनर में रखे जिससे आप जब भी साहू आप इस्तेमाल कर सकते हो इसको आप बनाने के 10 15 दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते इस

चटपटा चना चाट की बेस्ट रेसिपी chatpatae chana chat ki best resipi

Image
     चना चाट कैसे बनाएं घर पे बेस्ट आइडिया                                👍 👍👌 सबसे पहले सामग्री नोट कर ले कि आपको किन-किन चीजों की वसायकता पड़ेगी कटोरी काबुली बोल किए हुए चने  एक पीस बायल किया हुआ आलू  2 हरी मिर्च 🙏  एक पीस टमाटर  एक टी स्पून भुना हुआ जीरा   2 टी स्पून इमली का पानी  2 टी स्पून दही  अब चना चाट बनाते हैं आइए सबसे पहले स्टील का बोल इसमें उबले हुए काबुली चना डालें बॉयल क्या हुआ आलू के कियूप कटिंग कर ले टमाटर के कियुप कटिंग कर ले सारी सामग्री को मिक्स करे इमली का पानी डालें दही डालें सारी सामग्री को मिक्स करें एक प्लेट में सजाएं ऊपर से पापड़ी और नमकीन डाल दें और ऊपर से हरा धनिया डालकर अपने मेहमानों को सर्व करें 😋 👌 दोस्तों के रास्ते की रेसिपी अच्छी लगी है तो मेरी पोस्ट पर लाइक करें शेयर करें दोस्तों के साथ थैंक यू वेरी मच