घर में ऐसे तैयार करें चिली बेबीकॉर्न, सर्दियों की शाम का है शानदार नाश्ता
Naice kooking tips
आपके घर में अगर कोई गेस्ट आए हुए हो या कोई खास अवसर पर आप परिवार वालों के लिए कुछ नया स्टार्टर सर्व करना चाहती हैं तो आप चिली बेबीकॉर्न बना सकती हैं। यह एक चाइनीज फूड है जिसे स्नैक्स और स्टार्टर में खूब पसंद किया जाता है। यही नहीं बेबीकॉर्न स्वास्थ्य के लिए भी कई मायनों में लाभदायक है। इसमें फाइबर, विटामिन ए, फास्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन काफी मात्रा में होता है। चिली बेबीकॉर्न एक ऐसी रेसिपी है जो झटपट तैयार हो जाती है और आप कम से कम समय में मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं चिली बेबीकॉर्न की रेसिपी...
सामग्री
25 ग्राम मैदा
25 ग्राम अरारोट
500 मिली रिफाइंड तेल
02 नग हरी मिर्च
100 ग्राम शिमला मिर्च
100 ग्राम प्याज
03 छोटे चम्मच टोमैटो सॉस
03 छोटे चम्मच चिली सॉस
01 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
1/2 छोटा चम्मच सोया सॉस
02 ग्राम अजीनोमोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
रेसिपी
बेबीकॉर्न के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख लें। अरारोट, मैदा और नमक को एक साथ मिलाएं और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर रख लें। प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को भी बारीक काटकर रख लें। एक कड़ाही में तेल गरम करें और बेबीकॉर्न को मैदे के घोल में डुबोकर सुनहरे होने तक फ्राई कर लें।
Food
थाली में परोसे कुछ गरमा-गरम, सर्दी में सेहत के लिए होगा फायदेमंद घर में ऐसे तैयार करें चिली बेबीकॉर्न, सर्दियों की शाम का है शानदार नाश्ता
Food
ये है सर्दियों का सुपरफूड, इसे खाना शुरू किया तो बीमारी होगी, दूर शरीर बनेगा फौलाद
Food
जिम में लोहा उठाने से नहीं घर में रखे इन 5 सुपरफूड से बनेगा फौलादी शरीर
Travel naice kooking par
अब कड़ाही में से सारा तेल निकाल लें और दुबारा से कड़ाही गरम करें और दो चम्मच तेल डालें। पहले अदरक-लहसुन को डालकर चार से पांच मिनट फ्राई करके प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को डालकर पुनः पांच से सात मिनट फ्राई कर लें। इसके बाद डेढ़ कप पानी डालें तथा उबाल आने पर सॉस और अजीनोमोटो डालकर पकाएं। अब फ्राई बेबीकॉर्न डालकर सुखा लें। अब इसे गरमा-गरम परोसें।2020 बजट घोषणा
Comments