भारत पहुंचा कोरोना वायरस: इस राज्य में पहुंचा कोरेना वायरस: कैसे बचे कोरोना वायरस से

भारत पहुंचा कोरोना वायरस: इस राज्य में पहुंचा कोरेना वायरस: कैसे बचे कोरोना वायरस से

चीन: कोरोना वायरस का बढ़ रहा है कहर, मरने वालों का आंकड़ा 800 के पार
नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 2,656 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
37,198 लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
Naice kooking pr
Last Updated: 09 Feb 2020 10:47 AM (IST)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये वायरस दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. हाल ही में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हांगकांग में हो गई थी. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई.
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस सेवेरे एक्ट्यू रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) का ही दूसरा रूप है. बता दें कि 2002-2003 में हांगकांग और चीन से इस बीमारी से 650 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 120 लोगों की पूरी दुनिया में मौत हुई थी. हाल ही में भारत सरकार ने भी चीन से आने वाले लोगों को लेकर अपनी ई-वीजा सुविधा पर अस्थाई रोक लगा दी थी.
वायरस का सबसे ज्यादा असर वुहान में
कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से 65 लोगों की मौत हुबेई में हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर चीन के वुहान शहर में देखने को मिला है. हुबेई में सपोर्ट के लिए 2000 नर्सों को लगाया गया है.
कोरेना वायरस से बचने के लिए करें ये उपाय
नॉनवेज खाना बंद करें चिकन मटन मछली कुछ भी खाना बंद कर दें सबसे
चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार शनिवार को 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. जिनमें से 324 लोग हुबेई के थे. अमेरिका ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन और अन्य देशों को इस महामारी से लड़ाई के लिए 10 करोड़ डॉलर की मदद की पेशकश की है.
आपको बता दें कि अभी भी चीन के वुहान में 80 भारतीय नागरिक मौजूद हैं. इनमें से 70 लोगों ने अपनी मर्जी से वहां रहने का फैसला किया है. वहीं 10 लोग ऐसे हैं जिन्हें वापस आने की इजाजत इसलिए नहीं दी गई है क्योंकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं.
मास्क की भारी कमी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने वाले मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों की दुनिया भर में कमी हो रही है. उधर नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे चीन को एक लाख सुरक्षा मास्क दिए है. चीन में मास्क की कमी होने के बाद नेपाल ने मास्क देने का फैसला लिया था. कोयना वायरस से बचने के लिए उपा

Comments

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

सलूंबर तहसील, के हरदा ग्राम पंचायत, सरपंच हिना बोर्ड रजिस्ट्री के मामले में गिरफ्तार,

दही कबाब की हिस्ट्री dahi kbab ki histri