पीएम मोदी जी ने सीए के विरोधियों पर साधा निशाना कर्नाटक- pm modi ji ne CAA virodiyo pr shadha nisana
पीएम मोदी जी ने सीए के विरोधियों पर साधा निशाना कर्नाटक- pm modi ji ne CAA virodiyo pr shadha nisana
तुमुर
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को सिद्धागंगा मठ में संबोधित करते करते हुए सीएएविरोधियों पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि भारत में शरण लेने वाले पड़ोसी देशों के अल्प संख्याओं के हितों की रक्षा करना हमारी संस्कृति व राष्ट्रीय जिम्मेदारी हैं मोदी ने कहा कि अगर नारेबाजी ही करनी है तो पाकिस्तान में जिस तरह अलग संख्याओं पर अत्याचार हो रहा है कुछ जुड़े नारे लगाए आंदोलन ही करना है तो पाकिस्तान से आए पड़ी तो के समर्थन में कीजिए मोदी ने कहा की सी ए ए संसद का ऐतिहासिक कदम था लेकिन कांग्रेस को उसके सहयोगी दल तथा उनका इको सिस्टम संसद के खिलाफ भी उठ खड़ा हुआ है जो लोग संसद के खिलाफ हैं उनसे कहना चाहता हूं कि आज पाकको बेनकाब करने की जरूरत है आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उन पर यह जुल्म किया उनके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं उधर भाजपा ने एक नंबर जारी किया जिस पर मिस कॉल कर लो सीएए पर समर्थन दे सकते हैं पीएम मोदी जी ने सीए के विरोधियों पर साधा निशाना कर्नाटक- pm modi ji ne CAA virodiyo pr shadha nisana
असम में नहीं थम रहा आंदोलन राजस्थान उदयपुर की न्यूज़ लेटेस्ट
असम में सीएए के खिलाफ अहिंसक आंदोलन जारी है मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल उनके मंत्री विधायक और सांसद जहां भी जा रहे हैं उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं केंद्रीय खाद्य प्रकरण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को भी काले झंडे दिखाए गए सीएएपर विचार के लिए असम विधानसभा का विशेष सत्र 13 जनवरी को बुलाया गया हैलजीज राजस्थानी ऑल फूड इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने केंद्र सरकार से सीए ए वापस लेने की मांग की है दिगीवजय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयानों से केंद्र सरकार से लोगों का भरोसा उठ रहा हैऔर भी अनट्रस्टेड न्यूज़ पढ़ने के लिए क्लिक करें
Comments