नागरिकता बिल असम त्रिपुरा में हिंसक प्रदर्शन
नागरिकता बिल असम त्रिपुरा में हिंसक प्रदर्शन
गुवाहाटी नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बुधवार को संसद से लेकर सड़क तक संग्राम हुआ असम और त्रिपुरा में बुधवार को भी आगजनी की और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई भारतीय सेना ने कहा हालात को काबू में करने के लिए असम और त्रिपुरा ने सेना की दो टुकड़िया त्रिपुरा जबकि एक टुकड़ी असम में तैनात की गई हैं पूर्वोत्तर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए अद्भुत सैनिक बलों बालों के लिए 5000 जवान भेजे गए हैंअगरतला में भी लोगों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है गुवाहाटीमें छात्रों ने मुख्य जीएस मार्ग बंद कर दिया जिसके बाद उनकी सचिवालय के निकट पुलिस कर्मियों के साथ झड़प हो गई क वा। Frends yah niyu aap naice kookig .com pr pad rhe he में तोड़फोड़ और आगजनी की गई आगामी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष चीजों अबे के बीच होने वाली शिखर बैठक के लिए सड़क पर लगाया गया मंच तोड़ दिया गया सरकार की
नागरिकता बिल असम त्रिपुरा में हिंसक प्रदर्शन
के विज्ञापन वाले बैनर फाड़ दिए छात्राओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे छात्रों ने गोलू को उठाकर पुलिस पर फेंका गुवाहाटी के एयरपोर्ट के बाहर चल रहे उग्र प्रदर्शन के कारण मुख्यमंत्री सर बांध सोनोवाल काफी देर तक वहां फंसे रहे शाम को प्रदर्शनकारियों दिस पूरा में जनता भवन के पास बस में आग लगा दी अगरतला त्रिपुरा में 11 घंटे के बंद के दौरान तीन अआर असम की ऑल न्यूज़जगहों पर 40 लोग झड़पों में घायल हो गए हैं मंगलवार दोपहर 2:00 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है सिपाही जाला जिले केविश्राम गंज में प्रदर्शन के कारण एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई बीमार बच्चे को गोमती जिले की से इलाज के लिए ढलाई ले जाया जा रहा था पुलिस से झड़प के दौरान 15 लोग घायल हो गए दलाई जिले के बाजार में बंद समर्थकों दुकानों में आग लगा दी जिसके बाद उनकी गैर आदिवासियों से झड़प हो गई इसमें 4 लोग घायल हो गए उत्तरी त्रिपुरा के आनंद बाजार क्षेत्र में भी त्रिपुरा राज्य राइफल के 6 जवान और 15 लोग घायल हो गए
प्रदर्शन के चलते एंबुलेंस फंसी बच्चे की गई जान
श्रेणिक संस्थान बंद
अरुणाचलपरदेस में ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट यूनियन
आंसू द्वारा बंद बुलाए जाने के बाद शैक्षणिक संस्थान बैंक कारोबारी प्रस्थान बाजार बंद रहे वहीं मणिपुर में भी दुकानें बाजार और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहा
डिब्रूगढ़ मैं पथराव
असम त्रिपुरा में लोगों का आक्रोश
डिब्रूगढ़ मैं पॉलिटेक्निक संस्थान के पास प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कियासोल खोवा में रेलवे ट्रैक पर सड़कों से लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया मोरल में पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलाई पथराव में एक पत्रकार घायल हो गया जोरहाट गोलाघाट तीन शुक्रिया शिवसागर बोंगाईगांव नागा गांव सोनितपुर में भी जमकर प्रदर्शन हुएराजस्थानी फूड के लिए क्लिक करेंअसम
गुवाहाटी मैं नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में इस से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करेंप्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे दमकल वाहन पर पथराव कर दिया है इस दौरान पुलिस मीडिया और दमकल कर्मियों ने बसने के लिए वाहन की आड़ ले ली
गुवाहाटी मैं विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी व तोड़फोड़ भी हुए
Comments