हैदराबाद एनकाउंटर के बारे में पीएम मोदी जी का सबसे बड़ा बयान अभी भी न्यू अपडेट


हैदराबाद एनकाउंटर के बारे में पीएम मोदी जी का सबसे बड़ा बयान अभी भी न्यू अपडेट
कैप्शन जोड़ें

 हैदराबाद एनकाउंटर के बारे में पीएम मोदी जी का सबसे बड़ा बयान अभी भी न्यू अपडेट

 हैदराबाद में डॉक्टर से रेप और हत्या के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए न्यू अपडेट

नाइस कुकिंग डॉट ब्लॉग पोस्ट डॉट कॉम पर न्यूअपडेट  06 Dec 2019, 02:26:00 PM

हैदराबाद में डॉक्टर से रेप और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस जांच के लिए चारों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। वहां से भागने की कोशिश में चारों पुलिस की गोलियों के शिकार बने।

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत 
हैदराबाद रेप आरोपी एनकाउंटर
कैप्शन जोड़ें

 
हाइलाइट्स:
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हैदराबाद केस के चारों आरोपी
क्राइम सीन रीक्रिएट करने मौके पर ले गई थी पुलिस
जांच के दौरान भागने की कोशिश में गोलियों के शिकार हुए
पुलिस रिमांड पर थे शिवा, नवीन, आरिफ और केशवुलू
देशभर में था आक्रोश, उठ रही थी फांसी की मांग
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

हैदराबाद
हैदराबाद के शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या के केस ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। शुक्रवार सुबह ही केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी। चारों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।
भागने की कोशिश

बता दें कि हैदराबाद शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और हत्या के केस में पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा था। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था। इसी बीच चारों ने भागने की कोशिश की।

LIVE: हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर, अपडेट्स
हैदराबाद गैंगरेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
अच्छा हुआ, रेपिस्टों को यही सजा मिलनी चाहिए
बुरा हुआ, न्यायायिक प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ
मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है
वोट दें
हैदराबाद में रेप आरोपी का एनकाउंटर
कैप्शन जोड़ें

मुठभेड़ में ढेर
इस पर पुलिस ने प्रतिक्रिया करते हुए गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में चारों को ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि हैवानियत भरे इस कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी। जहां इन आरोपियों को लेकर जाया गया, इन्होंने रेप के बाद के डॉक्टर की हत्या करके शव को वहीं जलाया था naicekokig.blogpost.com pr
हैदराबाद: 'अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली'
इस पर पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं, एनकाउंटर के बाद तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने आरोपियों को सजा दे दी। उन्होंने कहा, 'आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है।'


Comments

Unknown said…
Har har mahadev jai hind
Hari blogs said…
Jai Sri ram Jai jo

Popular posts from this blog

क्रांतिकारी तकनीक क्या होती है kranti kari tknik kya hoti he

सलूंबर तहसील, के हरदा ग्राम पंचायत, सरपंच हिना बोर्ड रजिस्ट्री के मामले में गिरफ्तार,

दही कबाब की हिस्ट्री dahi kbab ki histri