कीवी पापड़ी चाट kiwi papadi charte
कीवी पापड़ी चाट के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आप नोट कर ले
सामग्री
पापड़ी एक कटोरी कटी हुई कीवी 1 कप सन गोल्ड और ग्रीनकीवी दो पीस उबले और कटे हुए शकरकंद एक कप कटा हुआ टमाटर एक कप दही खजूर की चटनी छोटे चम्मच 2 बड़े चम्मच हरी चटनी नमक स्वाद अनुसार चाट मसाला 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर भूना हुआ एक चम्मच मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच
बनाने का तरीका 🥗🥗💋😋
एक प्लेट में 10 से 12 पापड़ी रखें इस पर एक चौथाई कप चुकंदर कटे कीवी और टमाटर एक चौथाई कप दही 2 बड़े चम्मच की हुई खजूर की चटनी हरी चटनी डाले नमक छिड़का स्वाद अनुसार एक टी स्पून चाट मसाला जीरा पाउडर व मिर्च पाउडर डालें कटे धनिया से सजाएं कीवी कच्चा आम व सेव के साथ गार्निशिंग करके सर्व करें बहुत ही इजी और बहुत ही बेहतरीन तरीके से आप इसको घर पर बना सकते हैं बहुत इजी है थैंक यू वेरी 🙏मच🙏दोस्तों अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो मेरी इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों को भी बताएं इस रेसिपी के बारे में थैंक यू वेरी मच
Comments